गोपेश्वर कलेज के नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों ने ली शपथ

Spread the love

 

चमोली।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को छात्रसंघ शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को प्राचार्य प्रो़क कुलदीप सिंह नेगी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में प्राचार्य ने समस्त छात्रसंघ से महाविद्यालय हित में सकारात्मक सहयोग की अपील की। छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी ड जगमोहन नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर रोहित कुमार, अध्यक्ष पद पर आयुष गौड़, उपाध्यक्ष पद पर अवंतिका गड़िया, सचिव पद पर ललित सिंह, सहसचिव पद पर अंजली राजपूत, कोषाध्यक्ष पद पर प्रेम सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सिया रावत, दिया, निकिता, अनामिका गड़िया, अनमोल तिवारी,ाषभ कपरवान नामित किए गए हैं। शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बताया कि अपने लोकतांत्रिक प्रणाली पर गर्व हो रहा है। इस अवसर पर प्रो़ रचना नौटियाल, प्रो़ एमके उनियाल, प्रो़ चंद्रावती जोशी, प्रो अमित जायसवाल, ड मनीष डंगवाल ड बीपी देवली, ड एसपी उनियाल, ड मनीष कुकरेती, ड रंजू बिष्ट ड दिनेश सती, ड अरविंद भट्ट, डा ममता असवालड रमन बहुगुणा, सूरज कुमार, योगेंद्र लिंगवाल, धनप्रकाश, राजेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *