नवविवाहिता ने लगाया ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
काशीपुर। नव विवाहिता ने कोतवाली पहुंचकर पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने व विरोध करने पर गर्भ में पल रहे उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। शनिवार को अधिवक्ता सूरज सागर के साथ गांव नंदपुर नरका टोपा निवासी चंद्रकांता कोतवाली पहुंची। महिला ने कस्बा इंचार्ज बीजी गोस्वामी को तहरीर देकर कहा कि उसका विवाह पिछले साल 21 जून को यूपी के डबल फाटक, मुरादाबाद निवासी युवक से हुआ था। आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही पति तथा ससुराली दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।