दूसरे दिन भी जारी रहा कन्याधन योजना से वंचित छात्राओं का अनशन
चम्पावत। गौरादेवी कन्याधन योजना से वंचित छात्राओं ने दूसरे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रखा। उन्होंने कहा कि जब तक उनको अन्य छात्राओं की तरह 51 हजार रुपये की राशि का लाभ नहीं मिल जाता है, उनकी लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान आप पार्टी कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में धरने पर बैठे रहे। गुरुवार को तहसील परिसर पर छात्राओं ने क्रमिक अनशन के दूसरे दिन कहा कि सरकार से उन्होंने अपने हक के लिए कई बार पूरा हक मांगने की बात कही है, लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 की छात्राओं को योजना के तहत पूरे 51 हजार रुपये की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार पांच हजार रुपया देकर पल्ला झाड़ने की बात कर रही है। इस दौरान आप पार्टी के विधानसभा प्रभारी राजेश बिष्ट ने कहा कि पार्टी छात्राओं के साथ शुरू से ही लड़ाई में है। अभी वह तीन दिवसीय आंदोलन में हैं, आगे मांग न पूरी होने पर रणनीति के तहत कदम उठाया जाएगा। इस मौके पर छात्रा मनीषा मेहता, कुसुम फर्त्याल, पूजा टम्टा, शालिनी पुजारी, प्रियंका गोरखा, प्रीति जोशी, आरती जोशी, राहुल सती, भास्कर बिष्ट, रतन सिंह बिष्ट, पवन कुमार, मोहित लमगड़िया, राकेश बिष्ट, राजवीर चौहान आदि रहीं।