अगली सूची भी जल्द जारी होगी : सीएम
देहरादून। उत्घ्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 59 प्रत्घ्याशियों की सूची जारी की है। मुख्घ्यमंत्री पुष्घ्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान उन्घ्होंने कहा हमने सभी नाम केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखे। देश, काल, परिस्थितियों के अनुसार दावेदारों में से चुनकर प्रत्याशी तय किए गए। सभी योग्य थे, कुछ को अवसर नहीं मिल पाया। एक-एक सीट के लिए कई दावेदार थे, पार्टी ने तीन स्तरों पर राय शुमारी करने के बाद प्रत्याशी तय किए। जीतने की योग्यता भी इसका एक पैमाना रहा। अगली सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी, केवल तीन-चार सीटों पर मंथन चल रहा है। शेष नाम फाइनल हो चुके हैं।