बागेश्वर। खान मालिक किस कदर प्रशासन से बेखौफ होकर नियमों का पालन कर रहे हैं इसका उदाहरण जिलाधिकारी कार्यालय के नजदीकी खान में देखा जा सकता है। ग्रामीणों की आपत्ति के बाद भी रोपवे का निर्माण किया जा रहा है वहीं खान मालिक ने मलबा डालकर कौशल्या नदी का प्रवाह ही बदल दिया है तथा नदी को प्रदूषित किया है। ग्रामीणों का मानना है कि खान विभाग ग्रामीणों की नहीं सुन रहा है।