एनएच 534 पर पुल निर्माण की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार से जुड़े पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 534 नजीबाबाद-बुआखाल पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पांचवें मील पर पुल निर्माण कराने की मांग केन्द्र सरकार से की है। पूर्व सैनिकों ने इस संबंध में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा है।
परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पांचवे मील में रपटा है। इसी रपटे से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क जाती है। बरसात के समय यह रपटा कभी भी उफान पर आ जाता है। प्रतिवर्ष पानी के बहाव में यहां पर वाहन बह जाते है। जिस कारण अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस वर्ष भी विगत 21 जुलाई को दोपहर करीब डेढ़ बजे कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पांचवे मील के पास ऊपर जंगल में बादल फटने से सड़क पर पानी के साथ मलबा आ गया था। इसी दौरान दुगड्डा की ओर से कोटद्वार आ रही एक स्वीफ्ट डिजायर कार पानी के बहाव के साथ बह गई थी। कार में बैठे दो लोग पानी के बहाव में बह गये थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर वाहन चालक 40 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी ग्राम खेती काकड़ी, लोहाघाट चंपावत को बेस अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई थी। पुलिस ने काशीरामपुर तल्ला के पास खोह नदी किनारे से गांधी चौक दुगड्डा निवासी 25 वर्षीय हिमांशु गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता का शव बरामद किया था। 22 जुलाई को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सिद्धबली मंदिर के पीछे खोह नदी किनारे पत्थरों के बीच से 45 वर्षीय कुलभूषण बड़थ्वाल पुत्र स्व. मुकन्दराम बड़थ्वाल का शव बरामद किया था। श्री बड़थ्वाल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इस स्थान पर पुल निर्माण किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में कैप्टन सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवार्न ंसह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, सूरवीर्र ंसह खेतवाल, कैप्टन सीपी धूलिया आदि शामिल थे।