रूद्रप्रयाग : केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मुनकटिया के पास बंद सड़क को खोलने के लिए एनएच लोनिवि द्वारा कार्य जारी है। हालांकि पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने और तंग जगह होने के कारण जोखिमों के बीच मलबा हटाया जा रहा है। विभागीय स्तर पर चार मशीनें लगाई गई हैं। गुरुवार सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण खंड द्वारा सोनप्रयाग में बंद हाईवे को खोलने के लिए सोनप्रयाग की तरफ से जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर के चलते कार्य में लगातार दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि एनएच द्वारा यहां चार मशीनें तैनात की गई हैं, सोनप्रयाग की तरफ से पार करते हुए गौरीकुंड की तरफ मशीन पहुंचने के बाद दोनों तरफ से सड़क खोलने का काम शुरू किया जाएगा। अत्यंत संवेदनशील स्थान पर जेसीबी चालक को भी काम करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां करीब 150 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त है। हालांकि मलबा अधिक होने के कारण यह पता नहीं चल पा रहा है कि सड़क को किस स्तर से क्षति पहुंची है। एनएच लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडेय विभागीय इंजीनियरों के साथ स्वयं मौके पर मौजूद रहते हुए मार्ग को खुलवाने में जुटे हैं। एनएच लोनिवि के ईई ने बताया कि मार्ग खोलने के प्रयास निरंतर जारी है, अत्यधिक मलबा और पहाड़ी से बोल्डर गिरने एवं खराब मौसम से दिक्कतें आ रही है, बावजूद कार्यवाही लगातार जारी है। (एजेंसी)