हाईवे पर पलटा ट्रक, हादसा टला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि दुगड्डा-कोटद्वार के बीच पांचवें मील के पास एक ट्रक सड़क से नीचे गिर गया। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक-परिचालक वहां से चले गये थे। उन्होंने बताया कि दुगड्डा की ओर से कोटद्वार जा रहा खाली ट्रक अनियंत्रित होकर पांचवे मील के पास सड़क से नीचे खाई में गिर गया। दुर्घटना में चालक-परिचालक को हल्की चोटें आई है। गनीमत रही कि ट्रक खोह नदी की ओर नहीं गिरा, अगर ट्रक खोह नदी की ओर गिरता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।