पेड़ गिरने से एनएच करीब डेढ घंटे रहा बंद
चमोली : क्षेत्र में दो दिन से लगातार जारी बारिश और तेज हवा के कारण शुक्रवार डेढ़ बजे करीब दो सुराई पेड़ उखड़ कर अचानक कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवे में आ गिरा। दिवालीखाल में में पेड़ गिरने से यातायात डेढ़ घंटे तक बंद रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। कुछ समय बाद छोटे वाहन के चालकों ने स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ों की टहनियों की छटनी कर अपने लिए रास्ता बनाया। बाद में नायब तहसीलदार महेश आर्य ने एनएच के जेई आशुतोष शर्मा को सड़क शीघ्र खोलने के निर्देश दिए। जेई ने बताया कि दोपहर बाद तीन बजे जेसीबी की सहायता से पेड़ों को सड़क से हटा कर मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई थी। दूसरी ओर खंसर घाटी के कई गांवों में गुरूवार रात से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। (एजेंसी)