धौन-स्वाला के बीच मलबा आने से एक घंटे बंद रहा एनएच
चम्पावत। राष्ट्रीय राजमार्ग में धौन-स्वाला के बीच दो स्थानों पर पहाड़ी से मलबा गिर गया। इससे यहां वाहनों की आवाजाही एक घंटे तक बाधित रही। मरीज ले जा रही एक एंबुलेंस, कई अन्य वाहन और यात्री जाम में फंस गए। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद मलबे को सड़क से हटाया जा सका।
बुधवार को धौन और स्वाला के बीच दो स्थानों पर पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा सड़क में गिर गया। इससे यहां वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक अपरान्ह एक बजे धौन और स्वाला के बीच पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा गिर गया। बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने बंद सड़क को खोलने के लिए दोनों स्थानों पर जेसीबी भेजी गई। लेकिन पहाड़ी से रुक-रुक कर गिर रहे मलबे और पत्थरों की वजह से सड़क खोलने के कार्य में दिक्कत पेश आई। बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो बजे सड़क पर आए मलबे को हटाया जा सका।