एनएच से मलबा हटाने का काम जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोटद्वार-दुगड्डा के बीच सड़क पर आये मलबे को हटाने का काम जारी है। विभाग की ओर से मलबा हटाने के
लिए जेसीबी मशीन को लगाया गया है। कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पांचवें मील स्थित गदेरा हर साल कहरा बरपाता है। यह गदेरा पहाड़ियों से निकलकर एनएच से होते
हुए खोह नदी में मिलता है।
मंगलवार दोपहर को बादल फटने से एनएच पर भारी मात्रा में पत्थर आ गये थे। इससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई थी। सूचना
पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। विभाग ने जेसीबी मशीन की मदद से सड़क के बीच में आये मलबे को हटाकर सड़क को
यातायात के खोल दिया था, लेकिन मलबा पूरी तरह से नहीं हटाया गया था। बुधवार सुबह से राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कर्मचारिीयों ने मलबा हटाने का कमा शुरू
किया। मलबा हटाने के दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग गढ़वाल को कोटद्वार से जोड़ने का एकमात्र मार्ग है। इस मार्ग
से प्रतिदिन हजारों लोग अपने गतंव्यों की ओर जाते है। बरसात के समय इस मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर आते रहते है। बरसात के समय अक्सर इस मार्ग पर बोल्डर
आने से आवाजाही ठप हो जाती है। उधर, अरविंद जोशी अपर सहायक अभियंता एनएच खंड धुमाकोट ने बताया कि मार्ग पर आये मलबा हटाने का काम जारी है।
उन्होंने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए वाहनों की भी आवाजाही कराई जा रही है।