चमोली : क्षेत्र में गत दिन से जारी बारिश के बाद मेहलचौंरी के भंडारीगांव के निकट सड़क पर मलबा आने के कारण गैरसैंण-नैनीताल हाईवे सुबह आठ बजे से दस बजे तक बंद रहा। सड़क पर भारी मलबा आने के कारण एनएच 109 के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। सूचना पर एनएच के जेई मुकेश लसियाल ने जेसीबी भेजकर सड़क से मलबा हटाया व एनएच पर यातायात बहाल कराया। वहीं दूसरी ओर लिंक रोड कोठा में भी सड़क पर मलबा आने के कारण कई घंटे यातायात ठप रहा। इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)