एनएच का गुमखाल-सतपुली और पैडुल-श्रीनगर तक होगा चौड़ीकरण
डीएम ने श्रीनगर, पौड़ी, सतपुली, लैंसडौन के एसडीएम से मांगी रिपोर्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर-कोटद्वार के चौड़ीकरण के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण कार्य गुमखाल से सतपुली, पैडुल से श्रीनगर तक किया जाना है। डीएम ने प्रभावितों के खाता संख्या सहित मार्ग के चौड़ीकरण की जद में आ रहे भूमि, भवनों व व्यवसायिक भवनों की रिपोर्ट श्रीनगर, पौड़ी, सतपुली, लैंसडौन के एसडीएम से मांगी है।
जिलाधिकारी ने बैठक में श्रीनगर, पौड़ी, सतपुली, लैंसडौन के उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर मार्ग के चौड़ीकरण की जद में आ रहे भूमि, भवनों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का खाता संख्या संकलित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कहा कि प्रभावितों के खाता संख्या मिलने पर उन्हें समय पर मुआवजा वितरण की कार्यवाही की जा सकेगी। जहां पर वन विभाग संबंधित भूमि चौड़ीकरण की जद में आ रही है उसकी कार्यवाही भी समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी सहित वीसी के माध्यम से उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, लैंसडौन सोहन सिंह सैनी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।