काशीपुर में एनएचएआई अफसर-व्यापारियों में नोकझोंक
काशीपुर। रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इधर, धरने पर बैठे व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत अन्य व्यापारियों ने धीमी गति से हो रहे काम पर रोष जताया। इस दौरान उन्होंने शीघ्र आरओबी का निर्माण कराने की बात कही। गुरुवार को एनएचएआई के ईई मोहन चंद आर्या आरओबी का निरीक्षण करने काशीपुर पहुंचे। इस दौरान धरने पर बैठे व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी और अन्य व्यापारियों ने उन्हें जमकर खरी-खरी सुनाई। केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने बताया आरओबी ठेकेदार अपनी मनमर्जी से ठेके की शर्तों का दुरुपयोग कर कार्य में कोई न कोई बहाना बनाकर विलंब कर रहे हैं। इससे काशीपुर के व्यापारियों और आम जनता को काफी परेशनी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की अनदेखी और ठेकेदार दीपक बिल्डर की लापरवाही के कारण काशीपुर की जनता बेमियादी अनशन पर बैठने को मजबूर है। कहा पुल की गुणवत्ता भी बहुत खराब है। इसके बाद वहां मौके पर दीपक बिल्डर से अजय शर्मा भी पहुंचे। इस दौरान उनसे भी व्यापारियों की खूब गहमा-गहमी हुई। यहां प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष जतिन नरूला, गीता चौहान, पवनीत सिंह, सिद्घांत चौहान, अमित कक्कड़, राजीव परनामी, हरविंदर सिंह और आरएच भल्ला समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।