नौ सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने फूंका आंदोलन का बिगुल
-22 से 27 तक विचार करने की मांग
-28 से 31 तक काला फीता बांधकर करेंगे विरोध
-1और 2जून को होम आइसोलेशन में चले जाएंगे चार हजार एनएचएम कर्मचारी
देहरादून। गोल्डन कार्ड देने, सामूहिक बीमा, बोनस, मृत्यु पर नौकरी आदि समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी, सचिव हर सिंह रावत की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांगों पर 22 से 27 तक विचार करने की मांग की है। इसके बाद प्रदेश के करीब चार हजार कर्मचारी 28 से 31 तक काला फीता बांधकर विरोध करेंगे। वहीं एक एवं दो जून को वह अनूठे विरोध के तहत होम आइसोलेशन में चले जाएंगे और कार्य बहिष्कार कर देंगे। सुनील भंडारी ने कहा कि एनएचएम क्वारंटाइन सेंटरों, सैंपलिंग ड्यूटी, रिपोर्टिंग, टीकाकरण में कोविड ड्यूटी कर रहे हैं। जोखिम के बीच कार्य करते हुए भी सरकार एवं विभाग उनकी सुध लेने को तैयार नहीं हैं। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने अब आंदोलन का मन बना लिया है। कर्मचारियों के आंदोलन करने से स्वास्थ्य सेवाएं लडखड़ा जाएगी।
1. सामूहिक बीमा या गोल्डन कार्ड दिया जाए
2. कोरोनाकाल में हुई मौत पर परिजनों को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी
3. लॉयल्टी बोनस दिया जाए, यूपी में मिल गया, यहां नहीं मिला
4. नियमितीकरण किया जाए
5. समान कार्य समान वेतन
6. एचआर पॉलिसी बनाई जाए
7. आउटसोर्स से एनएचएम में नौकरी न दी जाए
8. एनएचएम के कर्मचारियों को समान पदों पर 50 फीसदी आरक्षण
9. वार्षिक वेतन को न्यूनतम दस फीसदी किया जाए