एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया
चम्पावत। चम्पावत में एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएमओ कार्यालय और जिला अस्पताल में तैनात कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने नौ सूत्रीय मांगों पर अमल नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को एनएचएम कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। संगठन के संरक्षक संजय पांडेय ने बताया कि नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आज सचिवालय घेराव किया जा रहा है। बताया कि इस वजह से चम्पावत में कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने नियमितिकरण, सेवा नियमावली लागू करने, आउटसोर्स से तैनाती नहीं करने, 50 फीसदी खाली पदों को एनएचएम से भरने, गोल्डन कार्ड की सुविधा देने, कोरोना काल में मृत कर्मियों के आश्रितों को नौकरी देने और वेतन विसंगति दूर करने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में गौरव पांडेय, अशोक जोशी, जगदीश जोशी, हरीश पांडेय, उमेश उप्रेती, चंद्रमोहन सिंह लडवाल, मोहित फत्र्याल, शिव प्रसाद उपाध्याय, जिला अस्पताल के उमेद बसेड़ा, मनोज मेहता, नीतू पांडेय, ड़स्नेहलता, ललिता कार्की शामिल रहे।