एनएचएम कर्मचारियों ने नारेबाजी कर जलाई नौ सूत्रीय मांग पत्र की प्रतियां
नई टिहरी। एनएचएम कर्मचारियों ने नौ सूत्रीय मांगों के निस्तारण न होने पर विरोध जताया। कर्मचारियों ने सीएमओ दफ्तर के मुख्य गेट पर नारेबाजी कर नौ सूत्रीय मांग पत्र की प्रतियां जलाई। उन्होंने सरकार से सभी मांगों पर जल्द उचित कार्यवाही की मांग की है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने गुरुवार को लंबित नौ सूत्रीय मांगों के निस्तारण न होने गहरा रोष जताया है। संगठन की जिला सचिव देवंती डबराल ने कहा कि कोविड काल में एनएचएम कर्मचारियों ने उच्च मनोबल से कार्य किया,जिस पर सीएम धामी ने कर्मियों को दस हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है। उन्होंने हरियाणा सरकार की तर्ज पर वेतनमान देने, कर्मचारियों को सामूहिक हेल्थ इंश्योरेश की सुविधा देने, सेवा काल के दौरान कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार को उचित आर्थिक सहायता देने के साथ परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकारी देने, एनएचएम कर्मियों की वेतन विसंगति प्रकरण को लेकर समिति का गठन करने, कर्मियों के वार्षिक वेतन में पांच प्रतिशत के स्थान पर दस प्रतिशत तक वृद्घि करने सहित नौ सूत्रीय मांगों ने निस्तारण की मांग है। उन्होंने कहा कर्मचारी लंबे समय से मांगों के निराकरण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों का समाधान नहीं कर रही है। विरोध जताने वालों में ओम प्रकाश रमोला, सुरेंद्र थलवाल, अनिल बिजल्वाण, कमला तोपवाल,दर्मियान रावत, विजय लक्ष्मी उनियाल, अर्जुन सिंह, रेखा, कनिष्का काला, प्रवीन सत्ती, दीपक चौहान आदि मौजूद थे।