एनएचएम कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
नई टिहरी। एनएचएम संविदा कर्मचारी ने सात लंबित मांगों के निराकरण को लेकर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। कर्मचारियों ने जल्द मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंगलवार को सात सूत्रीय मांगों को लेकर टिहरी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने हाथ की बांह पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज करवाया। कर्मचारियों ने प्रत्येक माह की पांच तारीख तक वेतन दिये जाने,सभी कर्मचारियों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ देने, एनएचएम कर्मचारी के मृत्यु की दशा में उसके परिवार को आर्थिक मद्द के साथ परिवार के सदस्य को अनुकंपा के आधार पर किसी भी विभाग में नियुक्ति देने, सीएम की घोषणा के अनुरुप कोविड में सरहानीय कार्य करने वाले कर्मचारी को दस हजार प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की मांग की है। साथ ही वर्ष 2022 में हड़ताल के दौरान हरिद्वार से हटाई गई स्टाफ नर्सेज की पुर्न बहाली, रुद्रप्रयाग जिले में टीएंडएम कंपनी के माध्यम से कार्यरत 11 एएनएमों का सेवा विस्तार किये जाने की मांग की है।
संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा कि मांगों को लेकर प्रथम चरण में कर्मचारी काला फीता बांधकर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। नौ जून को कर्मचारी एक दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे, मांगें न माने जाने की दशा में 12 जून को समस्त एनएचएम कर्मचारी मिशन निदेशक के दफ्तर का घेराव करेंगे। इसके बाद भी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन शुरु किया जाऐगा। मांग करने वालों में अनिल बिजल्वाण, विवेक बगाड़ी, अनुर्ज रावत, दर्मियान सिंह, कमला तोपवाल,ाषभ उनियाल, ड़ रीना सिंह, मधु डोभाल, तनुजा, विजय लक्ष्मी आदि मौजूद थे।