दो सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमओ दफ्तर में गरजे एनएचएम कर्मी
अल्मोड़ा। दो सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी (एनएचएम) कार्मिकों ने मोर्चा खोला दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के आह्वान पर कार्मिक मंगलवार को कार्यबहिष्कार पर रहे। संगठन के बैनर तले सीएमओ दफ्तर प्रागंण में प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इधर एनएचएम कर्मियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा गई। इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे कार्मिकों ने कहा कि लंबे समय से कार्मिक एनएचएम हरियाणा की तर्ज पर कर्मियों को ग्रेडवेतनमान का लाभ देने, पर्वतीय राज्य आसाम की तरह 60 साल सेवा का लाभ देने, और एनएचएम में अउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति की प्रक्रिया को बंद कर वर्तमान में अउटसोर्स से तैनात कर्मियों को राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति देने की मांग कर रहे है। लेकिन उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। जिससे कार्मिकों में रोष है। कहा कि मजबूरन आंदोलन की राह पकड़ने पड़ रहीं है। वहीं एक स्वर में कार्मिकों ने मांगें पूरी नहीं होने पर 10 दिसंबर से पूर्ण कालिक हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।
ये रहे मौजूद- यहां अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, जिला उपाध्यक्ष खीम नगरकोटी, सचिव ड़ श्याम सिंह राणा, ड़ शिखा जोशी, दीपक पंत, अतुल सेक्सेना, नवीन, दयाल कुमार, योगेश जोशी, संजय जोशी, मनु ष्णा, हिमानी थापा, दीवान सिंह बिष्ट, अंजनी वर्मा, दीपिका जोशी, सोनाली मल्ल, रवि, दीपक भट्ट, समेत दर्जनों एनएचम कर्मी मौजूद रहे।