नौ सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने की बैठक
चम्पावत। एनएचएम कर्मचारियों ने समान कार्य समान वेतन देने समेत नौ सूत्रीय पूरी करने की मांग की है। कर्मचारियों ने इस संबंध में बैठक में विचार विमर्श किया। कर्मियों ने शीघ्र मां पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को एनएचएम कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारी लंबे समय से नौ सूत्रीय मांग पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कहा कि मांगों के संबंध में बीते मई में चरणबद्ध आंदोलन कर चुके हैं। कहा कि उस समय सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। कहा कि शीघ्र ही कर्मियों को समान कार्य समान वेतन देने, बीमा कराए जाने, कोरोना से मौत होने वाले कर्मी के परिजनों को नौकरी देने, मुआवजा देने, वेतन विसंगति दूर करने, आउट सोर्स के जरिए नियुक्ति बंद करने समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तय करेंगे। बैठक में दीपक पनेरू, संजय पांडेय, दिनेश थ्वाल, मोहित मुरारी, हरीश पांडेय, हेम बहुगुणा, मदन सिंह राणा, जगदीश जोशी आदि शामिल रहे।