वेतन भुगतान की मांग को एनएचएम कर्मियों ने खोला मोर्चा
अल्मोड़ा। वेतन समेत नवीनीकरण की मांगों के निराकरण को एनएचएम कार्मिकों ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को कर्मिकों ने बांह में काला फीता बांध सांकेतिक प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर निदेशक कार्यालय घेराव की चेतावनी दी। बुधवार को सीएमओ कार्यालय, अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात सभी एनएचएम कर्मियों ने बांह में काली पट्टी बांध विरोध जताते हुए कार्य किया। प्रदर्शन करने वालों में दीवान सिंह बिष्ट, भगवत मनराल, रवि मिश्रा, संजय जोशी, गुलशन कंडवाल, सोनाली, नरेंद्र कुमार, हिमांशु, ष्णा, तारा जोशी, सुचिता भट्ट, उमेश, पूर्णिमा, सत्येंद्र मनी, दयाल कुमार, स्वाति चंद्र, ज्योति, कामना, गोकुलानंद जोशी आदि शामल रहे।