आज से 3दिन के कार्य बहिष्कार पर रहेंगे एनएचएम कर्मी
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर से मुखर हो रहे हैं। कर्मचारियों के संगठन ने इसके लिए तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। मंगलवार से इसकी शुरुआत होने जा रही है। इधर, संगठन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को सीएमओ समेत तमाम उच्चाधिकारियों को इस मामले में ज्ञापन सौंपा। एनएचए कर्मचारी हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ देने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग यह भी है कि पर्वतीय राज्य आसाम की तरह उनको 60 वर्ष की सेवा का लाभ दिया जाय। यही नहीं एनएचएम में अउटसोर्स से नहीं बल्कि राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति की व्यवस्था की जाय। उनका कहना है कि सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जबकि उन्होंने कोरोना काल में पूरे मनायोग से काम किया है। उनका कहना है कि विभिन्न माध्यमों से अपनी मांगों के निराकरण को लेकर सरकार से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन शासन स्तर पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। संगठन के प्रांतीय आह्वान पर जिले में तीन दिवसीय कार्यबहिष्कार को पूरी तरह सफल बनाया जाएगा। हालांकि इस दौरान आकस्मिक सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर 10 से पूर्ण कार्यबहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष खीम नगरकोटी, दीपक भट्ट, ड़ विशाल शर्मा, ड़ शिखा जोशी, योगेश जोशी, दीवान सिंह बिष्ट, दयाल कुमार, अंजली पांडे, हिमांशु , ड़ सोहन सिंह राणा, संजय जोशी, रवि मिश्रा, सोनाली मल, ड़ सीएस जोशी आदि रहे।