एन एच पी सी ने जीती पहली सर्वसेज बैडमिनटन प्रतियोगिता

Spread the love

पिथौरागढ़। डीडीहाट में पांगती इण्डोर हल मे पहली बैडमिन्टन सर्विसेज प्रतियोगिता एनएच पीसी ने जीत ली है। खेल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यायक विशन सिंह चुफाल ने किया। इस अवसर पर चुफाल के कहा कि खेल प्रतिभाओं को अवसर देने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मे एनएचपीसी की ओर से खेलते हुए दीपक पुनेठा एवं टोजों डोके की जोडी ने शिक्षा विभाग के जगदीश अकेला की जोड़ी को 21-17,21-19 से हराया। प्रतियोगिता के समापन पर डीडीहाट ब्लाक प्रमुख बबीता चुफाल ने खिलाड़ीयों को शुभकामनायें देते हुए पुरुष्कार वितरण किया। प्रतियोगिता मे अलग अलग विभागों की18 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पुष्कर पांगती, दिवाकर पांग ती, अभिनव पांगती, प्रमोद द्गिारी, सुनील साह, गिरधर बोरा, नवीन जोशी, हिमांशु पंत, योगेश डशीला,त्रिभुवन रावत, संजू पंत आदि ने सहयोग किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *