अर्श डल्ला के दो सहयोगियों पर शिकंजा, एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट

Spread the love

नई दिल्ली , राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला के दो प्रमुख सहयोगियों के खिलाफ आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है। जांच एजेन्सी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि एनआईए की विशेष अदालत, पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष गुरूवार को दाखिल आरोप पत्र में फरार नीरज पंडित उर्फ नीरज फरीदपुरिया और अनिल सिंह के खिलाफ आरसी-22/2023/एनआईए/डीएलआई मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया है।एनआईए जांच के अनुसार, खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का सदस्य अर्श डल्ला भारत में आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट को फंड कर रहा था, जिसका ये दोनों लोग हिस्सा थे। जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी डल्ला और बंबीहा गिरोह के विभिन्न सदस्यों के लगातार संपर्क में थे। इन लोगों ने पलवल में जसवीर दीघोट की हत्या की साजिश में सक्रिय रूप से भाग लिया था। अनिल को पिछले वर्ष पांच सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था जबकि नीरज अभी भी फरार है। एनआईए देश के कई हिस्सों में सक्रिय आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट को नष्ट करने के प्रयासों को जारी रखे हुए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *