राजस्थान-हरियाणा में 31 ठिकानों पर एनआईए की रेड, इस मर्डर केस में खंगाले ठिकाने, संदिग्ध दबोचा
नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस में एनआईए ने बुधवार को हरियाणा और राजस्थान में 31 जगहों पर छापामारी की। रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए ने हरियाणा और राजस्थान में व्यापक छापामारी के दौरान एक मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में अब तक गिरफ्तारियों की संख्या नौ हो गई है। बताया जाता है कि एनआईए की कई टीमों ने दोनों ही राज्यों में स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पांच दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में उनके आवास पर तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इसके बाद हत्या में शामिल दो शूटरों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को नौ दिसंबर को चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों की मानें तो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर में हाई-प्रोफाइल गैंगस्टरों की संलिप्तता को देखते हुए एनआईए ने इतने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया है।