जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। महादेव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जशोधरपुर कलालघाटी में योग दिवस पर ऑनलाइन चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय स्तर पर निबन्ध प्रतियोगिता में निशा केमनी, कला प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर राहुल रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
6वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन घर बैठे चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में सूर्यनमस्कार, योगासन, आसनों की स्थिति व मुद्राओं के प्रकार पर चित्र बनाने व निबन्ध प्रतियोगिता में कोरोना महामारी में स्वास्थ्य लाभ हेतु योग का महत्व सूर्यनमस्कार करने से लाभ व मुद्राओं के प्रकार व क्रिया विधि एवं आसनों से होने वाले लाभ आदि प्रमुख विषय थे। चित्रकला प्रतियोगिता में 66 व निबन्ध प्रतियोगिता में 62 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय स्तर पर निबन्ध प्रतियोगिता में निशा केमनी, कमल कुमार, अनामिका, कला प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर राहुल रावत, शताक्षी केमनी, पायल व वंशिका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल केमनी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण घर योग, परिवार के साथ योग थीम होने के कारण छात्रों को ऑनलाइन ही सूर्यनमस्कार, योग आसन, मुद्राओं आदि की जानकारी दी गई। विद्यालय के 75 प्रतिशत से अधिक शिशुओं ने भाग लेकर योग, आसन किये। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रमोद के द्वारा ऑनलाइन योगासन, सूर्यनमस्कार, जसपाल ने निबन्ध प्रतियोगिता व रविन्द्र ने कला प्रतियोगिता का संचालन किया। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में भूपेन्द्र, अशोक ने सहयोग किया।
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज जानकीनगर के छात्र-छात्राओं एवं आचार्य परिवार द्वारा अपने निजी आवास पर योग दिवस मनाया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि विद्यालय की एनएसएस इकाई, स्काउट व गाइड के बच्चों ने प्रभारी आचार्यों के मार्गदर्शन में योग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला ने एक दिन पूर्व विद्यालय के सभी आचार्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से योग दिवस के अनुरूप सूचनाएं प्रदान की।