निदेशक कुमांऊ मंडल डा. शैलजा ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
अल्मोड़ा। निदेशक कुमाऊ मंडल नैनीताल डा. शैलजा भट्ट ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ओपीडी में पहुंचे मरीजों और भर्ती मरीजों से मिलकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गुरुवार को निदेशक कुमाऊ मंडल नैनीताल डा. शैलजा भट्ट जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों और ओपीडी में इलाज को पहुंचें मरीजों से अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इंमजरेंसी वार्ड, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी कांउटर, डाक्टर कक्ष, इंजेक्शन रूम में पहुंचकर वहां तैनता डाक्टरों और अन्य स्टाफ से जानकारी ली। उन्होंने इमरजेंसी में ईलाज के लिए पहुंचे मरीजों व डॉक्टर से भी वार्ता की। इसके साथ ही उन्होंने जांच लैब, अल्ट्रासाउंड कक्ष, का भी निरीक्षण किया। जबकि कोरोना के सैंपलों की भी जानकारी ली। जबकि तैनात सुरक्षा कर्मियों से अस्पताल पहुंच रहे मरीजों की थर्मंल स्क्रीनिंग करने के निर्देश भी दिए। यहां उनके साथ जिला अस्पताल के पीएमएस डा. आरसी पंत समेत अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।