काव्या पाठ में निधि बहुखंडी रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान काव्य पाठ में निधि बहुखंडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गुरुवार को राजकीय स्नाातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में प्रतियोगिता से पूर्व गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनकर देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए। महिलाएं यदि मन में कुछ भी ठान लें तो उसे पूरा करने का जज्बा रखती हैं और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण रानी लक्ष्मीबाई है। गोष्ठी के उपरांत ‘विकसित भारत : 2047 में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बीए तृतीय सेमेस्टर के आदित्य ने प्रथम और बीए प्रथम सेमेस्टर के अंशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ में एमए भूगोल की छात्रा निधि बहुखंडी ने प्रथम, बीकाम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा मानसी भारद्वाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ईशा रावत प्रथम और श्वेता बेंजवाल द्वितीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में एमएससी वनस्पति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर की छात्रा दीप्ति रावत प्रथम व एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा निकिता द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर एबीवीपी के तहसील संयोजक विकास कुमार, जिला सह संयोजक अनिकेत दुगलचा, नगर मंत्री अमित काला, जिला विस्तारक अभिषेक बत्र्वाल, ऋषभ बुडाकोटी, शिवानी, मनीषा आदि मौजूद रहे।