पोस्टर प्रतियोगिता में निधि बहुखंडी रही अव्वल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान हुई पोस्टर प्रतियोगिता में निधि बहुखंड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हिंदी विभाग के मातृभाषा प्रकोष्ठ व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी हुई। जिसमें धाद एवं उत्तरजन के संस्थापक लोकेश नवानी व डा. जेपी नवानी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजिका हिंदी की विभाग प्रभारी डॉ. शोभा रावत, सदस्य डॉ. कपिल थपलियाल, डॉ. सुमन कुकरेती, डॉ. विजया लक्ष्मी ने मातृभाषा के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘गढ़वालि मेरि दुधबोलि’ रहा। प्रतियोगिता में निधि बहुखंडी एम.ए. ने प्रथम स्थान, खादीजा खातून बायोटेक ने द्वितीय स्थान, साचिका एमए ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं यशी, रिया, काजल, साक्षी, मोहित, अंजली इत्यादि को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ. एमडी. कुशवाहा ने कहा कि हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने हिन्दी भाषा पर रची अपनी स्वरचित कविता भी सुनाई। डॉ. शोभा रावत ने मातृ भाषा गढ़वाली के सौंदर्य और उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रिया देवली ने स्व रचित गढ़वाली कविता सुनाई, रश्मि बहुखंडी ने मातृ भाषा में शिक्षण कार्य किये जाने की महत्ता बताई। विशिष्ट अतिथि डॉ. जेपी नवानी ने गढ़वाली भाषा के स्वरूप को बताया। इस मौके पर डा. कपिल थपलियाल, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. मोहन कुकरेती, डॉ. मुकेश रावत, हीरा सिंह आदि मौजूद रहे।