वाद-विवाद व चार्ट प्रतियोगिता में निधि रावत रही प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूगोल विभाग व आईक्यूएसी की ओर से विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान चार्ट व वाद-विवाद प्रतियोगिता में निधि रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर पूरी मेहनत से उसे पाने में जुट जाना चाहिए। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में निधि बहुखंडी, सानिया व सोनम, चार्ट प्रतियोगिता में निधि रावत, रुकैया व सृष्टि, भाषण प्रतियोगिता में सानिया, किरन व निधि बहुखंडी और वाद-विवाद प्रतियोगिता में निधि रावत, लक्ष्मी व किरन नेगी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में शिवानी, नीतू ध्यानी, लक्ष्मी, निधि रावत और रूपल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।