प्रतियोगिता में निधि रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में जनजातीय गौरव पखवाड़ा के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में निधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को देश के विकास और आजादी के स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समुदाय के योगदान के बारे में बताया। कहा कि 15 नवंबर से चल रहे जनजाति गौरव पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान लेखन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में निधि, कनिष्का कैंथोला, भावना, जबकि, सीनियर वर्ग में हेमलता, अर्चना, सानिया ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रमोद रावत, संजय कुमार, प्रकाश चंद्र, नीरज रमोला आदि मौजूद रहे।