निगम ने तेलीस्रोत व धोबी स्रोत गदेरे की कराई सफाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम प्रशासन ने तेलीस्रोत व धोबी स्रोत गदेरे से मलबे की जेसीबी मशीन से सफाई की। इसके अलावा सिम्बलचौड़ में सड़क किनारे बनी नालियों
को भी साफ कराया गया। मेयर श्रीमती हेमलता नेगी ने तेलीस्रोत व धोबी स्रोत गदेरे का निरीक्षण किया। मेयर ने नगर निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द
गदेरों व नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिये।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों बारिश होने से तेली स्रोत गदेरा उफान पर आ गया था। गदेरा का गंदा पानी और मलबा गदेरे के किनारे बसें लोगों के घरों में घुस
गया था। जिस कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से गदेरे की सफाई कराने की मांग की। रविवार को नगर निगम प्रशासन
ने तेलीस्रोत व धोबी स्रोत गदेरे समेत सिम्बलचौड़ में सड़क किनारे बनी नालियों की सफाई कराई। महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि नालियों को साफ
करवाया एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा सुरक्षा कार्य करवाये जाने थे, लेकिन अभी तक सुरक्षा कार्य नहीं करवाये गये है। बाढ़ सुरक्षा कार्य करवाने के
लिए धनराशि आवंटित करने की मांग को लेकर कई बार शासन से पत्राकर किया गया, लेकिन अभी तक धनराशि जारी नहीं की गई है। मेयर ने कहा कि लोगो की
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के माध्यम से तेलीस्रोत, धोबी स्रोत गदेरे में मलवे का साफ करवाया गया है, ताकि बरसाती पानी को आबादी क्षेत्र में
आने से रोका जा सके। इसके अलावा सड़कों के किनारे बनी नालियों की भी सफाई करवाई गई। इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, पार्षद राकेश
बिष्ट, जगदीश मेहरा आदि उपस्थित रहे।