शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी, नाइजीरियन निकला गैंग लीडर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मैट्रिमोनियल एप के माध्यम से शादी का झासा देकर युवक से ठगी करने वाले एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग का लीडर नाइजीरियन व्यक्ति है। उसे भी पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
घटना दो फरवरी-2022 की है। खूनीबड़ निवासी रघुवीर सिंह नेगी की ओर से मामले की तहरीर पुलिस को दी गई थी। जिसमें उसने बताया था कि वह मैट्रिमोनियम साइड पर शादी के लिए रिश्ता खोज रहा था। इसी दौरान उसे महिला के नाम से बनी एक आईडी से मैसेज आया। बताया कि महलिा ने विदेशी करेंसी को इंडियन करेंसी में बदलने के नाम पर उससे तीन लाख तीस हजार रुपये लिए। इसके बाद उसने मैसेज में जवाब देना बंद कर दिया। जिसके बाद उन्हें पता चला कि उक्त आईडी फर्जी थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में नाइजीरियर गैंग के लीडर चिनोंसो रोयकत के साथ ही गोविंदपुरी दिल्ली निवासी ममता, तुगलकाबाद निवासी ऊषा, उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर तहसील नवाबगढ़ निवासी मौ. ताहिर उर्फ कासिम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आमजन से सोच समझकर ही इंटरनेट का उपयोग करने की अपील की। कहा कि यदि किसी के साथ ही साइबर अपराध होता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।