नाइट कफ्र्यू में 22 के काटे चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना माहमारी को लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है। कोटद्वार पुलिस नाइट कफ्र्यू के दौरान सड़कों पर बिना वजह घूमने वाले लोगों से सख्ती से निपट रही है। पुलिस ने बीती शुक्रवार रात को नाइट कफ्र्यू के दौरान करीब 22 लोगों के चालान काटे है।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर पौड़ी जिले में भी तेजी से फैल रही है। जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने नाईट कफ्र्यू लगाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार रात से पौड़ी जिले में नाईट कफ्र्यू शुरू हो गया है। शुक्रवार को नाईट कफ्र्यू का समय रात साढ़े 10 बजे से सुबह 5 बजे तक निर्धारित किया गया था, लेकिन शनिवार को जिला प्रशासन ने इसमें बदलाव कर दिया है। पुलिस के अनुसार वीडियो कॉफें्रस में शनिवार रात को 9 से सुबह पांच बजे तक नाईट कफ्र्यू रहेगा। इस दौरान जो भी बिना वजह सड़कों पर घूमते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कोटद्वार पुलिस ने जनता से बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती शनिवार रात को नाईट कफ्र्यू के दौरान बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले 22 लोगों के चालान किये गये है। कोतवाल ने जनता से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि मास्क न पहनने वालों का पहली बार 200, दूसरी बार में 500 और तीसरी बार में 1000 रूपये का चालान किया जाएगा। जबकि सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों का पहली बार में 100, दूसरी बार में 200 और तीसरी बार में 500 रूपये का चालान काटा जाएगा।