कोटद्वार से देहरादून के लिए चलाई जाएं रात्रि बस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच ने कोटद्वार से देहरादून के लिए रात्रि बस सेवा शुरू करने की मांग की है। कहा कि इससे लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा मिलेगी।
समस्या के संबंध में नागरिक मंच ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को ज्ञापन दिया। मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी व सचिव अतुल भट्ट ने कहा कि कोटद्वार से देहरादून के लिए हर रोज सैकड़ों लोग यात्रा करते हैं। लेकिन, शाम छ: बजे के बाद उन्हें आवाजाही के लिए रोडवेज की बस उपलब्ध नहीं हो पाती। कहा कि जनता के हित को देखते हुए कोटद्वार से देहरादून के लिए रात्रि बस सेवा शुरू की जानी चाहिए। इस दौरान मंच ने कोटद्वार से दिल्ली के लिए एसी बस सेवा शुरू करने की भी मांग उठाई। कहा कि इससे गढ़वाल के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।