निजी खर्च से बनाया कोटगाड़ी मंदिर सड़क पर विशाल गेट
पिथौरागढ़। थल में जिले के प्रसिद्ध न्याय की देवी कोटगाड़ी मंदिर जाने जाने वाली सड़क पर पांखू के पास ठेकेदार व समाजसेवी राम सिंह बिष्ट ने विशाल गेट का निर्माण किया है। उन्होंने कहा यह मंदिर धार्मिक आस्था के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। जिले के विभिन्न हिस्सों व जनपद से बाहर से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते का पता न होने से परेशानी होती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क पर गेट का निर्माण किया गया है, ताकि उन्हें असुविधा न हो। स्थानीय लोगों ने राम सिंह विष्ट के इस प्रयास को जमकर सराहा।