निकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक, अद्र्धसैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था के सदस्यों ने निकिता की हत्यारों व नव जेहाद के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की।
गुरूवार को संस्था की आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बल्लभगढ़ की निकिता की हत्या में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उन्हें फांसी की सजा दी जाय। संस्था के अध्यक्ष आनन्द बल्लभ घिल्डियाल ने मामले में दर्ज मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत चलाए जाने व दोषियों को शीघ्र फांसी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि समाज में इस प्रकार की घटनाओं को रोकना है तो आरोपियों को फांसी दी जानी चाहिए। राजनीतिक पार्टियों को इस तरह की घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। बैठक में प्रमोद रावत, अनसूया प्रसाद सेमवाल, सुभाष बिष्ट, कमल थापा, दिवाकर लखेड़ा, प्रदीप बलूनी, जशवन्त चौहान, बृजमोहन नेगी, संजू, कृष्णा नेगी, कांति कुकरेती आदि उपस्थित रहे।