देश को टीवी मुक्त बनाने के लिए निक्षय मित्र की भूमिका कारगर
हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया टीबी मुक्त अभियान का द्वितीय चरण प्रदेश में एसएमजेएन कलेज में सबसे पहले प्रारंभ किया गया है। इस योजना की प्रंशसा करते हुए मंहत ने कहा कि देश को टीवी मुक्त बनाने के लिए निक्षय मित्र की भूमिका काफी कारगर साबित हो रही है। कलेज में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा ‘प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान-2़0 का शुभारंभ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व कलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश, महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ मनीष दत्त व प्राचार्य प्रो़ सुनील कुमार बत्रा ने किया। पंचायती अखाड़ा निरंजनी, मां मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट एवं एसएमजेएन पी जी कालेज के द्वारा 150 से अधिक पौष्टिक किटों का वितरण द्वितीय चरण में किया गया। प्रो़ सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि कलेज परिवार द्वारा पौष्टिक फूडकिट किटों को क्षय रोगियों को सुपुर्द किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ मनीष दत्त ने बताया कि मां मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी एवं एसएमजेएन पीजी कालेज ने पहले भी निक्षय मित्र योजना में बढ़-चढ़कर भाग लिया। आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ प्रभारी ड़ संजय माहेश्वरी ने भी विचार रखे। इस अवसर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर ड़ मौहम्मद सलीम, ड़ आरके सिंह, ड़ शादाब सिद्दीकी, अनिल नेगी, अवनीश कुमार, सौरभ कुमार, ड. जेसी आर्य, विनय थपलियाल, ड़ सुषमा नयाल, ड़ विनीता चौहान, रिचा मिनोचा, ड़ शिवकुमार चौहान आदि मौजूद रहे।