निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन
भाजपा से शैलेंद्र रावत व कांग्रेस से रंजना रावत ने करवाया नामांकन
ढोल-नगाड़ों के साथ तहसील परिसर स्थित नामांकन स्थल पर पहुंच प्रत्याशी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए भाजपा, कांग्रेस सहित कुल नौ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया है। सोमवार को सभी प्रत्याशी ढोल-नगाड़ों के साथ नामांकन करवाने के लिए तहसील परिसर में पहुंचे थे। इस दौरान प्रत्याशियों ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया।
कोटद्वार नगर निगम में मेयर पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र रावत, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला मुख्य रूप से शामिल रहे। इससे पहले भाजपा के सभी कार्यकर्ता नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर में एकत्र हुए। उसके बाद तहसील परिसर तक नामांकन जुलूस निकाला गया। भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत साल 2007 में कोटद्वार से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गये थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी। नामांकन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि कोटद्वार के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। कहा कि भाजपा हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया है और वे पार्टी के भरोसे पर खरा उतरते हुए प्रचंड जीत हासिल करेंगे। वहीं, निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने नामांकन किया। रंजना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और देखने को मिला। ढोल नगाड़ों के साथ मालवीय उद्यान से तहसील तक जुलूस निकाल कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। पूर्व में नगर पालिका सभासद रहीं कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने कहा कि कोटद्वार को विकसित नगरी बनाना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि शहर के विकास के लिए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ा जायेगा। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, महिला जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक दिखे भाजपा पदाधिकारी
कुछ दिन पूर्व तक जहां भाजपा में टिकट लेने वालों की होड लगी हुई थी। वहीं, सोमवार को सभी पदाधिकारी एकजुट होकर रैली में दिखाई दिए। सभी अपने प्रत्याशी को जितवाने के लिए धरातल पर संघर्ष करने की बात कह रहे थे।
पूर्व काबीना मंत्री व महापौर नहीं आई नजर
कांग्रेस की ओर से निकाली गई नामांकन रैली में पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व पूर्व महापौर हेमलता नेगी नजर नहीं आई। जबकि, पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को कोटद्वार में कांग्रेस का स्तंभ मना जाता है। वहीं, कांग्रेस के कई अन्य पदाधिकारी भी रैली में नहीं दिखाई दिए।
कुल नौ प्रत्याशियों ने करवाया नामांकन
निकाय चुनाव में भाजपा, कांग्रेस सहित कुल नौ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया है। बसपा से महेश नेगी, उत्तराखंड क्रांति दल से महेंद्र सिंह रावत, आम आदमी पार्टी से विनोद रावत, जबकि महेंद्र पाल, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, चंद्रपाल शाह व गजेंद्र मोहन धस्माना ने निर्दलीय नामांकन करवाया है। ऐसे में देखने वाली बात यह है 25 जनवरी को माहपौर का सेहरा किसके सिर पर सजता है।