5 मई से शुरू होगी नौ दिवसीय श्रीराम कथा
श्रीनगर गढ़वाल : विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित देवभूमि जन सेवा न्यास सेवा प्रकल्प द्वारा लक्षमोली में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। आरएसएस के प्रचार प्रमुख संजय घिल्डियाल ने बताया कि 5 मई से 13 मई तक चलने वाली रामकथा में प्रतिदिन सामाजिक समरसता महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हिंदू समाज के सभी वर्गों समुदायों की सहभागिता रहेगी। उन्होंने बताया कि समाज के सभी वर्गों को घर-घर जाकर हवन सामग्री के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। कहा कि प्रतिदिन भोजन एवं प्रसाद की व्यवस्था प्रकल्प प्रबंध समिति द्वारा की गई है और कथा स्थल तक आने के लिए श्रीनगर व ग्रामीण क्षेत्रों से बस वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि देवभूमि उत्तरांचल जन सेवा न्यास द्वारा लक्षमोली में तीर्थ यात्रियों व निर्धन परिवारों के लिए आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी चिकित्सालय व अन्न क्षेत्र चलाया जा रहा है। जिसमें साधु-संतों के ठहरने की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था जन सेवा न्यास द्वारा निशुल्क किया जाता है। (एजेंसी)