प्रतापपुर में दो पक्षों के बीच भीषण संघर्ष में नौ घायल
रुड़की। प्रतापपुर में 2 परिवारों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों तरफ के लोग लाठी, डंडे और धारदार हथियार लेकर एक दूसरे से भिड़ गए। पौने घंटे चले भीषण संघर्ष में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हुए हैं। पुलिस घायलों का मेडिकल कर रही है। मंगलवार शाम को लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी धीर सिंह व उसके भाई संजय के परिवार के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। बाद में इसे लेकर मामला बढ़ गया, और दोनों परिवार के 15-20 लोग लाठियां, डंडे तथा धारदार हथियार लेकर आपस में झगड़ा करने लगे। लगभग पौने घंटे तक दोनो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। इसमें एक तरफ से धीरसिंह, उसका बेटा दीपक, पत्नी सुशीला, मां संती देवी और दूसरे पक्ष के संजय, उसका बेटा यंकेश, मुकेश, जातिराम व अंजू रानी को काफी चोट लगी। दोनों तरफ के लोग एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप भी लगा रहे हैं। इस दौरान चीख पुकार मची तो अन्य ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर किसी तरह झगड़ा शांत किया, साथ ही चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ से घायल लोगों को लक्सर सीएचसी भेज दिया। चौकी प्रभारी एसआई कमलकांत रतूड़ी ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। इसके बाद अगर तहरीर मिलेगी, तो मुकदमा दर्ज कर मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।