नर्सिंग कॉलेज के नौ सदस्यों ने रक्तदान किया

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : देवस्थली पीजी कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल साइंस एंड रिसर्च के सदस्यों ने बेस चिकित्सालय श्रीकोट के ब्लड बैंक में 9 यूनिट रक्तदान किया। कॉलेज के प्रबंधक शक्ति थपलियाल ने कहा कि उपचार के दौरान किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को दरबदर भटकना न पड़े और उसे उचित समय पर रक्त की उपलब्धता हो सके इसी के मद्देनजर देवस्थली पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज ने यह पहल की है। उन्होंने आमजन से भी अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान किया। मौके पर ब्लड बैंक के कर्मचारी और कॉलेज के सदस्य मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *