देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम ने शनिवार को नौ अधिकारियों के तबादले किए। प्रबंध निदेशक रीना जोशी की ओर से जारी तबादला आदेश में सहायक महाप्रबंधक राम कौशल को नैनीताल मंडलीय कार्यालय से रुद्रपुर डिपो, केएस राणा को रुद्रपुर डिपो से टनकपुर डिपो, राजेंद्र कुमार आर्य को काठगोदाम डिपो से काशीपुर डिपो, नरेंद्र कुमार को बागेश्वर डिपो से ऋषिकेश डिपो, प्रतीक जैन को ऋषिकेश डिपो से ग्रामीण डिपो देहरादून, राजीव गुप्ता को ग्रामीण डिपो से निगम मुख्यालय और देहरादून मंडलीय संचालन प्रबंधक कार्यालय से प्रभारी सहायक महाप्रबंधक वित्त प्रताप सिंह को ग्रामीण डिपो देहरादून भेजा है। सहायक लेखाधिकारी मनोहर सुरियाल को मंडलीय प्रबंधक कार्यालय देहरादून में प्रभारी सहायक महाप्रबंधक वित्त की जिम्मेदारी दी है।