नीरज अध्यक्ष व दीपक बने सचिव
नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में नीरज साह ने अध्यक्ष, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे दीपक रुवाली ने सचिव, तरुण चंद्रा ने कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष कांडपाल ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय सुयाल, संयुक्त सचिव के दो पदों पर किरन आर्य व उमेश कांडपाल, ऑडिटर पद पर मेघा उप्रेती सुयाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। विजयी प्रत्याशियों ने अधिवक्ता हितों को लेकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है। शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन सभागार में गहमागहमी के बीच सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान हुआ। कुल 326 अधिवक्ताओं में से 255 ने वोट डाले। साढ़े तीन बजे से मतगणना के बाद शाम छह बजे मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। अध्यक्ष पद पर विजयी नीरज साह को 105, ओंकार गोस्वामी को 88 व मंजू कोटलिया को 54 वोट मिले। सचिव पद पर विजयी दीपक रूवाली को 125 व भानु प्रताप सिंह मौनी को 119, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तरुण चंद्रा को 145, स्वाति परिहार को 96, कोषाध्यक्ष पद पर मनीष कांडपाल को 150, मोहम्मद खुर्शीद को 94 मत मिले। परिणामों की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर जश्न मनाया। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला, बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पर्यवेक्षक प्रभात कुमार चौधरी, सहायक चुनाव अधिकारी बीके सांगुड़ी, प्रमोद बहुगुणा, शंकर चौहान, मुकेश चंद्र, शिवांशु जोशी, कार्यालय सहायक गौतम कुमार मौजूद रहे।