प्रतापनगर क्षेत्र की समस्याओें का हुआ निराकरणरू विधायक
नई टिहरी। प्रतापनगर विधायक ने कहा कि टिहरी बांध बनने के बाद प्रतापनगर क्षेत्र के लोग कई तरह की समस्याओं घिर गये थे। भाजपा सरकार ने प्रतापनगर क्षेत्र की कई समस्याओं का निस्तारण किया है। कहा उनका प्रयास है, प्रतापनगर क्षेत्र का चौमुखी विकास हो और आम जनता की समस्याओं का समधान हो। लंबगांव के एक निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता में प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पंवार ने कि भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रतापनगर में तहसील खुलवाने, डोबरा चांठी पुल को तैयार करवा कर क्षेत्र के लागों लिये आवाजाही की सुविधा हुई है। क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था में सुधार, गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने सहित कई कार्यों को प्राथामिकता से करवाया। विधायक ने कहा लंबगांव और सिलारी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा दिलवाया, क्षेत्र में कई ऐसे मोटरमार्ग थे, जिनकी स्थिति खस्ताहाल बनी थी, उनका चौड़ीकरण करवाने के साथ उन्हें डबल लेने सड़क मार्ग में परिवर्तित करने का काम किया जा रहा है, इसके अलावा कई ऐसी योजनाएं थी,जो वर्षों से अधर में लटकी हुई थी,उन पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से केंद्र और प्रदेश सरकार कल्याणकारी योजनाएं का लाभ उठाने की अपील की। मौके पर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक रावत, गोविंद रावत, रमेश रतूड़ी आदि मौजूद थे।