निरीक्षकों के तबादलों की सूची जारी……10 चढ़े पहाड़, 9 उतरे मैदान
देहरादून। लंबे समय से मैदानी जनपद देहरादून व हरिद्वार में ड्यूटी कर रहे शहर कोतवाल सहित 10 निरीक्षकों का तबादला पहाड़ी जनपदों में कर दिया गया है। पहाड़ भेजे गए इंस्पेक्टरों में से आठ निरीक्षक देहरादून व दो निरीक्षक हरिद्वार जिले से हैं। वहीं पहाड़ी जनपदों से नौ निरीक्षकों को देहरादून व हरिद्वार जनपद में स्थानांतरण किया गया है। इनमें से दो निरीक्षक पौड़ी गढ़वाल, तीन टिहरी गढ़वाल, दो चमाली, एक-एक उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जिले से संबंधित हैं। सोमवार को डीआइजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग की ओर से तबादलों की सूची जारी की गई। शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी का ट्रांसफर टिहरी गढ़वाल, डोईवाला कोतवाली में तैनात निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी को टिहरी गढ़वाल, डालनवाला कोतवाली के निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव को पौड़ी गढ़वाल, एसएसपी आफिस में तैनात निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी को चमोली, नेहरू कॉलोनी में तैनात राकेश गुसांई को चमोली, विकासनगर में तैनात निरीक्षक राजीव रौथाण को उत्तरकाशी, एसएसपी कार्यालय में तैनात निरीक्षक भावना कैंथोला व नदीम अतहर को टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार जिले में कनखल थाने में तैनात निरीक्षक कमल कुमार लुंठी को उत्तरकाशी और रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव का ट्रांसफर पौड़ी गढ़वाल किया गया है। दूसरी ओर उत्तरकाशी में तैनात निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली, टिहरी गढ़वाल में तैनात रविंदर कुमार, चमोली थाने में तैनात गिरीश चंद्र शर्मा व महेश कुमार लखेड़ा, रुद्रप्रयाग थाने में तैनात निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली, पौड़ी गढ़वाल में तैनात संर्पूणानंद गैरोला को जिला देहरादून और टिहरी गढ़वाल में तैनात निरीक्षक रामकिशोर सकलानी व मनीष उपाध्याय, पौड़ी गढ़वाल में तैनात प्रमोद कुमार उनियाल को हरिद्वार जिले में भेजा गया है। -नीरू गर्ग (डीआइजी गढ़वाल रेंज) ने कहा कि स्थानांरण नीति को ध्यान में रखते हुए मैदानी व पर्वतीय जनपदों में समयाविधि पूर्ण कर चुके निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। तबादलों में जनपदों में उपलब्धता का संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है।