निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता को लेकर किए सवाल खड़े
पिथौरागढ़। गोरीवार क्षेत्र के लोगों ने निर्माणाधीन मदकोट-दारमा सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। कहा 6हजार की आबादी को जोड़ने वाली सड़क का नियमों व मानकों को ताक में रखकर निर्माण किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोरीवार विकास समिति के अध्यक्ष बसंत आर्या, ग्राम प्रधान कोटालगांव त्रिलोक सिंह, प्रधान जोशा राजेश रोशन, हरीश चिरा, चंद्र सिंह ने कहा कि गोरीवार क्षेत्र के 15से अधिक गांवों की 6हजार की आबादी को जोड़ने के लिए मदकोट-दारमा सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण में नियमों व मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। घटिया गुणवत्ता का डामरीकरण होने से कुछ समय बाद ही डामर उखड़ने लगा है। स्क्रवरों का निर्माण की मानकों के अनुरूप नहीं किया गया है, जिससे भविष्य में सड़क सुरक्षा के लिए खतरा पैदा होगा। कच्चे पत्थरों से सुरक्षा दीवारों का निर्माण किया जा रहा है। कहा इस मामले में क्षेत्र के लोग पहले भी आंदोलन कर चुके हैं। बावजूद इसके बातों को अनसुना किया गया। कहा कार्यदाई संस्था ने शीघ्र अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो फिर से उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा।