भाषण प्रतियोगिता में निशा, अमीषा, महक ने मारी बाजी
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा शुरू
जयन्त प्रतिनिधि :
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर शतचण्ड़ी नेत्र प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी में जनजागरुकता गोष्ठी के आयोजन के साथ ही जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडे़ का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल पौड़ी से निशा कण्डवाल ने प्रथम, ए.ए.एम.टी.सी. खिर्सू की छात्रा अमीषा कण्डारी ने द्वितीय व श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कुल के छात्रा महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
“विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान” थीम को लेकर विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जनसंख्या वृद्धि से होने वाले दुष्परिणामों के साथ ही परिवार नियोजन की आवश्यकता व परिवार नियोजन के साधनों को लेकर आम जन मानस को जागरुक करने हेतु मौजूद प्रतिभागियों द्वारा अपने विचार साझा किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पौड़ी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी ने कहा कि आज हमें बेतहाशा बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण की आवश्यकता है। सीमित परिवार होने से बच्चों का अच्छे व स्वस्थ तरीके से पालन पोषण हो सकता है। विकसित भारत तभी हो सकता है जब जनसंख्या नियंत्रित रहे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी चिकित्सा इकाइयों में स्थायी परिवार नियोजन के साथ ही अस्थायी परिवार नियोजन साधन नि:शुल्क उपलब्ध हैं। वहीं लाभार्थियों को परिवार नियोजन साधन अपनाने पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। कार्यक्रम में परिवार नियोजन कांउसलन सीमा काला, टी.एस.नेगी, ए.एन.एम. विधि भण्डारी, निम्मी कुकरेती, ममता कुंवर व रेनू लिगंवाल सहित आशा कार्यकत्रियों के साथ ही एनएनएमटीसी की छात्राओं व शतचंडी नेत्र प्रशिक्षण संस्थान के छात्र उपस्थित रहे।