रंगोली प्रतियोगिता में निशा व ज्योति रहे प्रथम
राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर में बाल दिवस पर रंगोली व म्यूजिकल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में छात्रा निशा व ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बाल दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान गृह परीक्षाओं में अव्वल अंक पाने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय में आयोजित रंगोली व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में दस से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के शिक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में निशा व ज्योति ने प्रथम, मोहिनी, सौम्या, ज्योति व नताशा ने द्वितीय व कीर्ति, शालिनी, बीना, सोनिया व दक्षिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता जया कुकरेती, कल्पेश्वरी बलोदी शुधा वर्मा, दीवान सिंह रावत, के मार्ग दर्शन में हुई। म्यूजिकल प्रतियोगिता की जूनियर बालिक वर्ग में प्रतिभा, बालक वर्ग में सुजल, सीनियर बालिका वर्ग में सौम्या, बालक वर्ग में अनीस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।