निष्क्रिय एनएसएस इकाईयां होगी निरस्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि निष्क्रिय इकाईयों का स्पष्टीकरण लेने के बाद निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना संकट के चलते कार्यक्रम अधिकारियों की मंडलीय बैठक के स्थान पर प्रत्येक जनपद में जाकर समीक्षा बैठक की जायेगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से चलाए जा रहे मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, जिला समन्वयक परितोष कुमार रावत, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश राणा ने मास्क बैंक हेतु अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट को हस्तनिर्मित मास्क भेंट किये। साथ ही शिक्षा संकुल परिसर में कोरोना जन जागरूकता हेतु पोस्टर चस्पा किये। माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ के मंडलीय अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि कोविड-19 के अनुरूप आचरण व व्यवहार के लिए कार्यालयों में कार्मिकों व बाह्य आगन्तुकों के प्रवेश करने पर खुद को सेनिटाइज करने, फेस मास्क पहनकर रखने और दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने का अनुपालन करना जरूरी है। एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, प्रकोष्ठ सहायक सीताराम पोखरियाल, रखा नेगी एनएसएस इकाईयों द्वारा कोरोना संक्रमण काल में किये गये कार्यों की समीक्षा की।